अब खत - किताबत बंद कर दो
मेरा पता बदलने वाला है /
अंत हो चुके हैं दुनिया के मसलह त
मैं अपने मसलह त से जा रहा हूँ /
मेरी निशानियों में मुझे खोजने की कोशिश न करना
कुछ निशानियाँ मैं छुपाकर अपने साथ लिए जा रहा हूँ /
यह नहीं कि मिट जाएँगे सब गम तुम्हारे
कुछ गम तुम्हारे मैं अपने सीने में लिए जा रहा हूँ /
.
वी. पी . सिंह की नजमें
मेरा पता बदलने वाला है /
अंत हो चुके हैं दुनिया के मसलह त
मैं अपने मसलह त से जा रहा हूँ /
मेरी निशानियों में मुझे खोजने की कोशिश न करना
कुछ निशानियाँ मैं छुपाकर अपने साथ लिए जा रहा हूँ /
यह नहीं कि मिट जाएँगे सब गम तुम्हारे
कुछ गम तुम्हारे मैं अपने सीने में लिए जा रहा हूँ /
.
वी. पी . सिंह की नजमें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें