ममता बनर्जी बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में जो मास्टर स्ट्रोक़ लगा रहीं हैं वह सबको उन्हें शाबासी देने के लिये मजबूर कर रहा है / सत्ता में आते ही उन्होंने हर मुद्दों के प्रति जिस सद इच्छा से काम करना आरम्भ किया है वह बंगाल के लिये बहुत शुभ है / चुनाव के पहले यह कहा जा रहा था कि ममता बनर्जी के हाथ में सत्ता आते ही सब चौपट हो जायेगा / ममता में प्रशासानिक छमता नहीं है वह सत्ता को संभल नहीं पाएंगी पर ममता ने अपने प्रशासनिक निर्णयों से अपने विरोधियों के मुँह पर ताला लगा दिया है जो लोग पहले उसकी आलोचना करते थे आज वह उसके काम करने के तरीके पर मुग्ध हैं / अभी सिंगुर वाले मुद्दे को उसने बड़ी जल्दी और दृढ़ता से हल करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है / दार्जलिंग का मुद्दा जो बंगाल के लिये इतने दिनों से सरदर्द बना हुआ था वह भी सुलझने के रास्ते पर चल पड़ा है / ममता का जो औचक निरीक्षण का अभियान चल रहा है उससे सरकारी कर्मचारियों की लेट लतीफी और मनमानी पर लगाम लगा है /
ममता का रोज नित नया रूप देखने को मिल रहा है / अब आगे देखा जाये कि इस नए रूप से बंगाल की काया पलट होती है कि नहीं ?
ममता का रोज नित नया रूप देखने को मिल रहा है / अब आगे देखा जाये कि इस नए रूप से बंगाल की काया पलट होती है कि नहीं ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें