ओबामा की भारत यात्रा से निसंदेह भारत को एक नई दिशा मिली है और यह दिशा भारत , अमेरिका और पूरी दुनिया के लिये बहुत अहम् है . अब अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को भी लगने लगा है की अब भारत को नजरंदाज करके न तो आर्थिक महाशक्ति बना जा सकता है और न एशिया में अपना महत्वा स्थापित किया जा सकता है. जो भी हो जाते जाते ओबामा ने भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ में स्थाई सीट के लिये अपना रुख नरम तो किया है और एक आश्वासन भी मिला है पर भारत का यह सपना कब तक पूरा होगा ? देखा जाये
आज जरुरत इस बात की भी है की भारत को अपनी बढती हुई ताकत को और एक नई पहचान को पूरी दुनिया से मनवाना पड़ेगा. ओबामा से इसकी शुरुआत हो चुकी है इस यात्रा से भारत और अमेरिका के संबंधो में एक गर्माहट तो बेशक आई है और इस गर्माहट से चीन और पाकिस्तान जैसे देशो के माथे पर चिंता की लकीरें भी खीचीं हैं /
सुंदर लिखा है। ब्लॉगलेखन आरंभ करने के लिए बधाई।
जवाब देंहटाएंबधाई के लिए आपको बहुत बहुत शुक्रिया
जवाब देंहटाएंआपका ब्लॉग पढ़ रहा हूँ पर मेरा एक सूझाव है आप रोज लिखा करे
जवाब देंहटाएं