शनिवार, 27 नवंबर 2010
बिहार में नीतीश की जीत : सपनो का आगाज
बिहार में नीतीश दुबार सत्ता संभल चुके हैं / उनका सत्ता में दुबारा आना इस बात का प्रतीक है कि बिहार की जनता अपने सपनो को साकार करना चाहती है उसे भी दूसरे राज्यों की तरह अपने बिहार को विकास की सीढ़ियो पर चढ़ते हुए देखना है / बिहार की तस्बीर में भी सुनहले रंग भरने हैं / रोजगार के लिये दरवाजे खोलने हैं और यह सब करने के लिये एक ऐसा नेता चाहिए जो इसके लिये काम करे / इस चुनाव में भले ही ५५% जनता ने ही मतदान के जरिए नीतीश के पक्ष में अपना मत दिया है लेकिन यह मत भी बहुमत की बात करता है इस जीत के बाद नीतीश की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है अब उन्हें इस पारी में जनता की अपेक्षाआवों पर पूरी तरह खरा उतरना पड़ेगा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सुंदर
जवाब देंहटाएं