मैं तुम्हारे बिना रह सकता था
पृथ्वी पर अपनी उम्र भर
यह मुझे सिद्ध करना था चुपचाप
यह मैंने सिद्ध किया /
तुम भी रह सकतीं थीं अपनी उम्र भर
इसी पृथ्वी पर
मेरे बगैर
तुमने भी सिद्ध किया /
अपनी तो इसी तरह उम्र पूरी हुई आखिरकार
अब दोनों अपना - अपना रास्ता लें
दो सरल रेखाओं की तरह
जो अनंत तक कहीं भी न मिलते हों /
ज़िन्दगी की गणित इतनी सरल होती हैं क्या?
जवाब देंहटाएं