मेरी छोटी - सी गुड़िया
तुझे मेरा ढेर - सारा प्यार
और एक गुज़ारिश
अगले जनम
मेरी गोद में खिलना ...../
इस जनम ....
अपनी माँ को
हो सके तो माफ़ करना ....
तेरी माँ हार गई है
अपने प्रेम में .../
अपने -पराए
मान- सम्मान
की लाज में
मेरी बेटी .
तेरी माँ हार गई है /
तेरे लिए फिर मैं आ उंगी
धारण करूँगी
जल , आकाश और धरती
ताकि दे सकूँ तुझे मैं
नया प्राण , नया जीवन
और एक प्यारी - सी हँसी /
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें