हर दिन यूँ ही बीत जा रहा है । दिनों का यूँ ही बीत जाना कितना कष्टदायक है । पर चाहकर भी इन दिनों को यूँ ही बीतते हुए मैं नहीं रोक सकती । दिनों को बीतते हुए देखकर लगता है कि ऐसे ही हम बिना वजह बीतते जाते हैं और एक दिन चलने का वक्त आ जाता है । सबकुछ पीछे छोड़कर एकदम से चल पड़ना पड़ता है । पीछे छूटे हुए लोग कितने पीछे छूट जाते हैं। ..... और हम यात्राओं की फेहरिस्त में शामिल हो जाते हैं । ये यात्राएं हमें कहाँ ले जाती हैं और कहाँ जाकर छोड़ देती हैं .... कुछ समझ में नहीं आता । कभी - कभी लगता है कि इन यात्राओं में हम हर मोड़ पर , हर पड़ाव पर अपना थोड़ा थोड़ा कुछ सौंपते चले जाते हैं , हमारे अंदर का थोड़ा थोड़ा कुछ पीछे छूट ही जाता है । सबकुछ समेट कर चलना बड़ा मुश्किल होता है । समेटना चाहते हो पर कहाँ समेटोगे ... हाथों में । हाथों को अंजुरी बनाकर कभी देखना । कितना संभाल पाते हो और कितना कुछ बिखर जाता है । मन में , ह्रदय में , आत्मा में समेटने की बात सोच रहे हो । पर ये भी कहाँ साथ देते हैं। ......ये . सब अपनी अपनी मन की करते हैं ।मन , प्राण ये भी नहीं सँभालते । अगर ये संभाल लेते तो फिर इस संसार में इतना दुःख क्योँ होता। ..
सत्य! यह जिंदगी का एक-एक कर के बीतता पल मुझे भावुक कर रहा है। जीवन की समय यात्रा चलता जा रहा है पर हम सबको पता नही चल पा रहा है।
जवाब देंहटाएं